• 23/05/2022

कांकेर पहुंचा 22 हाथियों का दल, दहशत में लोग

कांकेर पहुंचा 22 हाथियों का दल, दहशत में लोग

Follow us on Google News

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर, कांकेर। कांकेर जिले में एक बार फिर हाथियों ने अपनी दस्तक दी है। जिले के चारामा विकासखंड में तकरीबन दो दर्जन विचरण करते नजर आए हैं। हाथियों की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि 20 से 22 हाथियों का दल चारामा क्षेत्र के पंडरीपानी गांव के पहाड़ों में पहुंचे हैं। हाथियों की आमद की खबर से वन विभाग की टीम चौकन्नी हो गई है। वन विभाग की टीम हाथियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल हाथियों द्वारा अभी तक किसी को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें : दोस्त के साथ घूमने गई युवती के साथ गैंगरेप, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में हाथी मानव संघर्ष में सैंकड़ों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से हाथियों और मानवों के बीच संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। विधानसभा में सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों में हाथियों के आक्रमण से 204 लोगों की मौत हुई है वहीं 97 लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, रियल स्टेट कारोबारी गिरफ्तार