• 08/11/2024

लिव-इन रिलेशनशिप का दुखद अंत, फंदे पर झूलती मिली लाश, भाई-बहन बताकर किराए पर लिया था घर

लिव-इन रिलेशनशिप का दुखद अंत, फंदे पर झूलती मिली लाश, भाई-बहन बताकर किराए पर लिया था घर

Follow us on Google News

भोपाल में युवक और युवती ने सुसाइड कर लिया। दोनों के शव कमरे में फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक दोनों बैतूल के रहने वाले थे। तीन महीने पहले नरेला के अयोध्या नगर में दोनों ने घर किराए पर लिया था। मकान मालिक को कहा था कि वे भाई – बहन हैं। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

दरअसल मामला कल देर शाम का है। जहां अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के नरेला शंकरी में युवती का शव जमीन पर और युवक का शव फंदे पर लटका मिला। जिसकी सूचना मिलते ही उसको तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एडिशनल डीसीपी ने खुलासा करते हुए कहा कि वह दोनों भाई-बहन नहीं है, बल्कि रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ही बैतूल के रहने वाले हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को इनकी सूचना दी गई है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।