• 19/06/2024

NEET पेपर लीक के विरोध में आम आदमी पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन आज, शिक्षा मंत्री के आवास पर भी करेंगे प्रोटेस्ट

NEET पेपर लीक के विरोध में आम आदमी पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन आज, शिक्षा मंत्री के आवास पर भी करेंगे प्रोटेस्ट

Follow us on Google News

NEET पेपर लीक मामले में आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन का आवाहन किया है। सभी राज्यों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जगह-जगह प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम करेंगे। वहीं आज राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की आवास पर प्रदर्शन करेगी।

इसे भी पढ़ें: Big Breaking: राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात जवान की मौत

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि NEET का पेपर लीक और होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के खिलाफ बुधवार सुबह 10:00 बजे तीन मूर्ति मार्ग स्थित भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई आज

आम आदमी पार्टी भाजपा की केंद्र सरकार से दोबारा नीट (NEET) की परीक्षा कराने की मांग कर रही है। हालांकि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। कुछ परीक्षार्थियों ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: गृह सचिव ने अस्पताल में की आत्महत्या, ICU में सरकारी रिवॉल्वर से खुद को किया शूट 

जंतर-मंतर पर किया था प्रदर्शन

बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर नीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों विधायकों पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान नीट परीक्षा में पेपर लीक होने के साथ रेल दुर्घटना समेत अन्य मुद्दों पर भी भाजपा की केंद्र सरकार को घेरा था।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के बाद भी खेतों में पसीना बहा रहे हैं ये BJP नेता, पूजा-अर्चना कर शुरू की खेती-किसानी, तस्वीर देख आप भी रह जाएंगे हैरान