• 30/09/2022

ACB ने रिश्वत मांगने वाले अफसर को किया गिरफ्तार, किसान से सब्सिडी का 50 प्रतिशत कर रहा था डिमांड

ACB ने रिश्वत मांगने वाले अफसर को किया गिरफ्तार, किसान से सब्सिडी का 50 प्रतिशत कर रहा था डिमांड

रायपुर। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के हार्टिकल्चल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अफसर का नाम परमजीत सिंह गुरुदत्ता है। अफसर के ऊपर आऱोप है कि उसने किसान से सब्सिडी की 50 प्रतिशत की राशि रिश्वत के रुप में मांगी थी।

पीड़ित किसान ने रिश्वत मांगते अफसर का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और इसकी शिकायत एसीबी से की। मामले में एसीबी ने आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।