- 16/08/2024
Big Breaking: ACB-EOW का छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों में छापा, सौम्या चौरसिया, रानू और समीर बिश्नोई के 19 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई


छत्तीसगढ़ एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में एक साथ दबिश दी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू, समीर बिश्नोई और राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। ये तीनों अफसर कोल लेव्ही स्कैम में रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद हैं।
जानकारी के मुताबिक एसीबी-ईओडब्ल्यू की एक दर्जन से ज्यादा टीमें तीनों राज्यों में एक साथ दबिश दी। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम राजस्थान में अनूपगढ़ में कारोबारी गौरव गोदारा का ठिकानों पर दबिश दी। गौरव गोदारा रायपुर जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई के साले हैं।
वहीं झारखंड में भी एसीबी की छापेमार कार्रवाई चल रही है। यहां रायपुर जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया रिश्तेदारों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में टीपी नगर स्थित आशीर्वात पॉइंट के पास रहने वाले एक ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम सुबह से ही कार्रवाई कर रही है।
इसके अलावा एसीबी की टीम ने भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट में रहने वाले एक होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के ठिकानों पर भी दबिश दी है। ईओडब्ल्यू की टीम 4 गाड़ियों में नेहरू नगर स्थित होटल न्यू हैप्पी हौर्स पहुंची और अनिल पाठक के घर पहुंची। टीम दोनों ही जगह दस्तावेज खंगाल रही है।