• 10/04/2025

ACB-EOW Raid: सीपीआई के बड़े नेता सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर ACB-EOW का छापा, इस मामले में चल रही कार्रवाई

ACB-EOW Raid: सीपीआई के बड़े नेता सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर ACB-EOW का छापा, इस मामले में चल रही कार्रवाई

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ ACB और EOW की टीम ने सुकमा जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों सहित आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी। इसके साथ ही सीपीआई नेता और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के घर पर भी छापा मारने की खबर है। जानकारी के मुकाबिक यह पूरी कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़ी हुई है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें सुकमा औऱ कोंटा में 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों और सीपीआई नेताओं के घर पहुंची। यहां पर एसीबी द्वारा दस्तावेज खंगालने के साथ ही सबसे पूछताछ किए जाने  की खबर है।

तूेंदूपत्ता घोटाला मामले में इससे पहले डीएफओ अशोक पटेल के घर पर भी छापेमारी की गई थी। इस मामले में उन्हें निलंबित किया जा चुका है।