• 05/09/2022

बड़ा हादसा : एनीकट पार करते समय खारुन में 3 डूबे, घंटों बाद भी नहीं चला पता

बड़ा हादसा : एनीकट पार करते समय खारुन में 3 डूबे, घंटों बाद भी नहीं चला पता

Follow us on Google News

राजधानी रायपुर में एक ही परिवार के 3 लोग खारुन नदी में डूब गए। दो घंटे से ज्यादा समय से उनकी तलाश जारी है। लेकिन अभी तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है धरसींवा के रहने वाले लखनलाल बंजारे अपने बेटे हरजीत और शेखर के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव तेज था उसके बावजूद भी तीनों एनीकट पार करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में बह गए।

इस दौरान नदी तट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची। 2 घंटे से ज्टादा का समय बीत जाने के बाद भी किसी का पता नहीं चल सका है।

इसे भी पढ़ें : बड़ा फैसला : अब स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोलियों में पढ़ाई अनिवार्य

इसे भी पढ़ें : Love Jihad: फैजल ने अर्थव बनकर हिंदू युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो ऐसे खुल गया राज