- 11/08/2022
अडानी ग्रुप ने रखा अब इस नए सेक्टर में कदम, 41600 करोड़ रुपये का करेगी निवेश


देश के सबसे रईस उद्योगपति गौतम अडानी अब एक नए सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप ओडिशा में एल्युमिना रिफाइनरी लगाने जा रही है। इसके लिए अडानी इंटरप्राइजेज 41600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज को कैप्टिव पावर प्लांट लगाने की भी मंजूरी मिल गई है।
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ने पिछले साल मुंद्रा एल्यूमिनियम लिमिटेड के नाम से एक नई कंपनी की नींव रखी थी। इसके बाद से ही माना जा रहा है था अडानी ग्रुप अब मेटल सेक्टर में भी अपने हाथ अजमाने जा रहा है। अभी तक मेलट सेक्टर में दो ही ग्रुप का दबदबा रहा है। एक वेदांता और दूसरी आदित्य बिरला ग्रुप।
इस साल अडानी ग्रुप ने टेलीकॉम सेक्टर में भी अपना कदम रख दिया है। अडानी ग्रुप 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि 5जी स्पेक्ट्रम भी खरीदा है। इससे पहले अडानी ग्रुप ने सीमेंट सेक्टर में उतरते हुए अंबुजा और होल्सियम से एसीसी को खरीदने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि गौतम अडानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी करीब हैं। केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही अडानी ग्रुप काफी तेजी से आगे बढ़ा है। यहां तक कि मुकेश अंबानी को पछाड़कर वे एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। अडानी समूह इस वक्त ग्रीन एनर्जी, पावर प्लांट, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, एफएमसीजी के साथ ही पोर्ट्स और एविएशन सेक्टर में मजबूती से खड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें : GOOD NEWS : सस्ते होंगे एयर टिकट, सरकार हटाएगी एयर कैप, जानिए कब से कम होंगे किराए