• 17/08/2022

गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी Z सुरक्षा, सीआरपीएफ के कमांडो हुए तैनात

गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी Z सुरक्षा, सीआरपीएफ के कमांडो हुए तैनात

Follow us on Google News

दुनिया के चौथे नंबर के रईस और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को मोदी सरकार ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार ने उन्हें Z सिक्योरिटी देना निश्चित किया है।

गौतम अडानी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो को तैनात किया जाएगा। सीआरपीएफ के कमांडो चौबीसों घंटे उनके साथ रहेंगे। अडानी की सुरक्षा में हर महीने तकरीबन 20 लाख रुपये का खर्च आएगा। जिसे उन्हें ही वहन करना होगा।

बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने अडानी की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें उन्हें खतरा बताया गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड सुरक्षा प्रदान किए जाने का फैसला लिया। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा विंग को गौतम अडानी को तुरंत सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश दिया गया। जिसके बाद अडानी अब वीवीआईपी सुरक्षा घेरे में हैं।

इससे पहले रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी केन्द्र सरकार ने साल 2013 में जेड सुरक्षा दी थी। अंबानी को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से धमकी मिली थी, जिसके बाद तत्कालीन यूपीए सरकार ने मुहैया कराई थी।

इसे भी पढ़ें : बीजेपी संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव, गडकरी और शिवराज को हटाया, इन्हें मिला स्थान

इसे भी पढ़ें : ED के शिकंजे में फंसी जैकलीन फर्नांडीज, अभिनेत्री को बनाया आरोपी, ये है मामला