• 04/10/2022

मुश्किलों में घिरी आदिपुरुष: मूवी में रावण-हनुमान और सीता के लुक को लेकर विवाद, ट्रोलिंग के बाद बायकॉट शुरू; अब नहीं रिलीज होगी फिल्म!

मुश्किलों में घिरी आदिपुरुष: मूवी में रावण-हनुमान और सीता के लुक को लेकर विवाद, ट्रोलिंग के बाद बायकॉट शुरू; अब नहीं रिलीज होगी फिल्म!

Follow us on Google News

सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फ़िल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार, 2 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. मूवी के रिलीज होने में भले ही अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन टीजर रिलीज होने के साथ ही विवाद भी बढ़ गया है. हिन्दू महासभा से लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मंत्री तक इस फिल्म के खिलाफ उतर आए हैं. आरोप लग रहा है कि फिल्म में पौराणिक किरदारों से छेड़छाड़ हुई है.

दरअसल, इस बार फिल्म के किरदारों पर बल्कि उनके कपड़ो पर ये विवाद हो रहा है. फ़िल्म में रावण के रूप पर और हनुमान जी के वस्त्र को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सैफ अली खान के रावण अवतार पर बीजेपी, हिंदू महासभा और यूजर्स ने नाराजगी जताई है. सैफ अली खान की रावण की लुक को लेकर कई तरह के कमेंट से ही आ रहे हैं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा सैफ अली के लुक को आतंकी खिलजी और तैमूर से कंपेयर की है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है. हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है.

नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माता ओम राऊत को चिट्ठी लिखकर आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.

इतना ही नहीं, आदिपुरुष फिल्म का बिठूर उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. यूपी के साधु-संतों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसे संस्कृति पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी व्यक्ति को हमला करने या बदलाव करने की इजाजत नहीं है. डिप्पी सीएम ने यह भी कहा कि हम आदिकाल से इसी प्रकार से रहकर भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में पताका फहरा रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया था.

बता दें कि यह विवाद फ़िल्म में रावण के रूप, हनुमान को चमड़े की बेल्ट और सीता की साड़ी के रंग पर हो रहा है. फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. जो शरीर पर चमड़े की बेल्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. वही सीताबनी कृति सेनन के कपड़ों को भी लोग नहीं पसंद कर रहे हैं. टीजर में कृति लाइट पर्पल कलर की साड़ी, मेकअप और जूलरी के साथ नजर आ रही हैं. जिसे लोग बिल्कुल नहीं पसंद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सीता केसरिया कलर की साड़ी पहनती थी.

ओम राउत निर्देशित फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ अपने टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स के भी ग़ुस्से का शिकार हो गई है. इस फ़िल्म में और सैफ़ अली रावण, प्रभास राम और कृति सैनन सीता की भूमिका में हैं. फ़ेसबुक से लेकर ट्विटर और यूट्यूब पर सोशल मीडिया यूज़र्स इस फ़िल्म में दिखाए गए रावण के लुक की निंदा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मूवी में रावण का अभिनय सैफ़ अली ख़ान निभा रहे हैं, जिन्हें क्रोधित और काले रंग की पोशाक में दिखा गया गया है. टीज़र के एक सीन में वह ड्रैगन जैसे किसी विशालकाय जीव की सवारी करते दिख रहे हैं. वहीं रावण की नगरी ‘लंका’ को भी अंधेरे और भयाक्रांत करने वाली जगह का लुक दिया गया है, जिस पर लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. फिल्म अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ट्रोलिंग के बाद बायकॉट का शिकार हो गई है. यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.