• 19/06/2022

कोरोना के बाद इस महामारी ने बढ़ाई चिंता, यहां 800 परिवार संक्रमित, मेडिकल टीम तैनात

कोरोना के बाद इस महामारी ने बढ़ाई चिंता, यहां 800 परिवार संक्रमित, मेडिकल टीम तैनात

Follow us on Google News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया में आंतों की बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। उत्तर कोरिया में आंतों की बीमारी महामारी का रुप लेती जा रही है। इस नई बीमारी को एक्यूट एंटरिक महामारी कहा जा रहा है। बीमारी से जूझ रहे इलाकों में विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम भेजी गई है। दक्षिण ह्वांगहे प्रांत में इस बीमारी से पीड़ित 800 परिवारों को अब तक सहायता प्रदान की जा चुकी है।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुवार को पहली बार इस नई बीमारी को रिपोर्ट किया गया है। बीमारी का पता चलते ही इसकी रोकथाम और उपचार के लिए प्रयास किया गया। एक राष्ट्रीय रैपिड डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट टीम स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रही है। यह टाइफाइड या फिर हैजा भी हो सकता है। इसके साथ ही सीवेज का पानी, कचरा इत्यादि को किटाणुमुक्त करने का कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : यहां बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 60 लाख लोग प्रभावित, सेना बुलाई गई