• 03/06/2024

चुनाव खत्म होते ही महंगाई की चौतरफा मार, अमूल-मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी, दाल-आलू और सब्जियों ने भी रुलाया

चुनाव खत्म होते ही महंगाई की चौतरफा मार, अमूल-मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी, दाल-आलू और सब्जियों ने भी रुलाया

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही अब NHAI ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की दरों में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे अब सड़क यात्रा महंगी हो जाएगी। यही नहीं अब पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में भी भारी वृद्धि हो सकती है।

मदर डेयरी ने अपनी नई रेट लिस्ट जारी करते हुए बताया कि टोंड दूध अब 54 की बजाय, गाय का दूध 56 की बजाय 58  रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। वहीं फुल क्रीम दूध 66 की जगह 68 रुपये और भैंस का दूध 70 के स्थान पर 72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर, महिलाओं से करवाता था गंदे काम.. पुलिस की छापेमारी में आरोपी गिरफ्तार

दाल के दामों में वृद्धि

दाल के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। अरहर की दाल के दाम में 15 दिन के भीतर 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की वृद्धि हुई है। बाजार में अब अरहर की दाल 170 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। वहीं बेहतर क्वालिटी की दाल की कीमत 200 रुपये और उससे ज्यादा कीमत पर बिक रही है।

इसे भी पढ़ें: दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, जमकर हुआ पथराव.. वाहनों में तोड़फोड़.. आठ थानों की पुलिस फोर्स पहुंची 

आलू-टमाटर और सब्जियां भी महंगी

वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। आलू 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। वहीं टमाटर का दाम भी 30 से 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इनके अतिरिक्त अन्य सब्जियां भी महंगी मिल रही है।