- 02/08/2024
पूजा खेडकर के बाद 6 और अफसर घेरे में, DOPT ने शुरू की मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच


जालसाजी और फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद हटाई गई पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद आधा दर्जन और अफसरों की मुसीबत बढ़ गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने 6 और अफसरों के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू कर दी है।
जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ये वो 6 अफसर हैं, जिनका पूजा खेडेकर मामले के बाद सोशल मीडिया में जिनकी फोटो, नाम और प्रमाण पत्र वायरल हो रहे थे। इन अफसरों में कुछ प्रोबेशन पीरियेड में हैं और कुछ सेवा में हैं। इन सभी अधिकारियों द्वारा दिए गए विकलांगता प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है।
पूजा खेडेकर पर एक्शन
आपको बता दें पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद यूपीएससी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी नियुक्ति रद्द कर दी है। इसके साथ ही यूपीएससी भविष्य में उसके किसी भी परीक्षा या चयन में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है।