• 05/05/2025

देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले के सायरन, गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश

देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले के सायरन, गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश

पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे और नागरिकों को सुरक्षा उपायों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, यह मॉक ड्रिल शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में तैयारियों का आकलन करने के लिए की जाएगी। मंत्रालय ने राज्यों को निम्नलिखित उपाय सुनिश्चित करने को कहा है:

  • हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरनों का संचालन।
  • नागरिकों, छात्रों और अन्य लोगों को सुरक्षा उपायों की ट्रेनिंग।
  • ब्लैकआउट और निकासी योजनाओं का अभ्यास।
  • महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की प्रक्रिया।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता

यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों, ज्यादातर पर्यटकों, की हत्या कर दी थी। इस हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।

साइबर हमले ने बढ़ाई चिंता

इसी बीच, पाकिस्तानी हैकर्स के एक समूह ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ ने भारतीय रक्षा संस्थानों की वेबसाइट्स पर साइबर हमला किया, जिसमें मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन संस्थान (IDSA) के डेटा में सेंधमारी की गई। ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, जिसे फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गृह मंत्रालय ने राज्यों से साइबर स्पेस पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी संभावित खतरे की तुरंत पहचान करने को कहा है। सिविल डिफेंस सायरन सिस्टम को अपग्रेड करने और आधुनिक तकनीकों से जोड़ने पर भी जोर दिया जा रहा है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे अभ्यास

भारत में सिविल डिफेंस सायरन का उपयोग 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान किया गया था। हालांकि, कई शहरों में यह सिस्टम पुराना हो चुका है। मुंबई में 200-250 सायरन हैं, जिन्हें आधुनिक वायरलेस तकनीक से अपग्रेड करने की योजना है।