• 07/04/2023

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी ज्वाइन की

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी ज्वाइन की

Follow us on Google News

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे के भाजपा ज्वाइन किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अविभाजित आंध्र प्रदेश के आखरी सीएम किरण कुमार रेड्डी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इससे पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्यागपत्र भेजा था।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए किरण रेड्डी ने कहा ‘कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं। एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है। आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी लोगों के मत को नहीं समझ पा रही है। कांग्रेस पार्टी न तो विश्लेषण कर रही है कि गलती क्या है और न ही वे सही करना चाहते हैं। वह यही सोचने हैं कि मैं ही सही हूं और देश की जनता सहित बाकी सब गलत हैं। इसी विचारधारा कि वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।’

Also Read: कोरोना की चौथी लहर आएगी या नहीं, पहले जैसे फिर से मचेगी तबाही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

इसके पहले भी किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। साल 2014 में यूपीए सरकार के दौारान आंध्र प्रदेश को विभाजित करने और अलग राज्य के रुप में तेलंगाना के गठन के फैसले के विरोध में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई लेकिन 2014 के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शऩ ठीक नहीं रहा। बाद में उन्होंने वापस कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।

आपको बता दें आंध्र प्रदेश के विभाजन के फैसले से कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा। पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं इस फैसले के बाद लोकसभा चुनावों में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।