- 04/08/2024
बड़ी खबर: CM कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, इस बड़े आतंकी संगठन का नाम आया सामने, मचा हड़कंप
बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही एजेसिंयों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एटीएस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक 16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सरकारी ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी भरा मैसेज आतंकवादी ग्रुप अलकायदा के नाम से भेजा गया था। जिसके बाद सचिवालय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351(4) (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सचिवालय थाने के इंंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि वह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा है। मेल में उसने मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।