- 16/09/2022
यूपी में भारी बारिश का दौर जारी, राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी


उत्तर प्रदेश में लगातार कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. इसी बीच बारिश के मद्देनजर लखनऊ में आज सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं.
भारी बारिश से राजधानी लखनऊ का भी हाल बेहाल हो गया है. बारिश से लखनऊ में बड़े हादसे की भी खबर है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट भी जारी किया है.
बता दें कि लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. विश्वविद्यालयों और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थाओं को भी सलाह दी गई है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें राजधानी लखनऊ समेत शाहजहांपुर,पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर जिले शामिल है.
इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: भारी बारिश से गिरी दीवार, घटना में 9 की मौत, दो घायल
इसे भी पढ़ें: BREAKING: ED की कई शहरों में छापेमारी, इन 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी
इसे भी पढ़ें: भारी बारिश से घर की छत भरभरा कर गिरी, 3 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत