• 22/11/2022

Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से लुढ़का पारा, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में इस साल ज्यादा पड़ेगी ठंड

Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से लुढ़का पारा, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में इस साल ज्यादा पड़ेगी ठंड

Follow us on Google News

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी पारा गिरने के साथ ठंड बढ़ने लगी है. आज राजधानी दिल्ली में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब ठंड बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस क्षेत्रों में शीतलहर देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. पहाड़ी इलाकों भारी बर्फबारी हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मौदानी इलाकों पारा गिरने की संभावना है. ऐसे में जल्द ही देश के सभी इलाकों में ठंड बढ़ की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग का कहना है कि कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 22 से 23 नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट के समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी पर दुष्कर्म के आरोप पर पार्टी का दावा – पीड़िता ने न्यायाधीश के समक्ष 164 के बयान में नहीं लिया ब्रह्मानंद नेताम का नाम

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में यदि पूर्वानुमान सही साबित होता है तो ठंड बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर का महीना इन 5 राशियों के लिए है खास, बरसेगा पैसा, बनेंगे बिगड़े काम, तरक्की और खुशियों की मिलेगी सौगात

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है. रायपुर में 20 नवंबर 2016 को न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. हालांकि मंगलवार से प्रदेश के मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें: Job News: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 48 हजार से शुरू होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन