• 12/09/2024

‘कोल घोटाले में भूपेश बघेल का नाम लेने का दबाव बनाया’… जेल में बंद कारोबारी का ACB चीफ पर गंभीर आरोप

‘कोल घोटाले में भूपेश बघेल का नाम लेने का दबाव बनाया’… जेल में बंद कारोबारी का ACB चीफ पर गंभीर आरोप

Follow us on Google News

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुचर्चित कोल घोटाला मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रायपुर आईजी और ACB चीफ अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुलाकात के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं विधायक देवेंद्र यादव और सूर्यकांत तिवारी से मिलने जेल आया था। लेकिन मुझे सूर्यकांत तिवारी से नहीं मिलने दिया गया। रायपुर IG ने जेल में सूर्यकांत को धमकाने की कोशिश की है। मेरा नाम नहीं लेने पर उसे तबाह करने की धमकी दी गई है। इसलिए मैं सूर्यकांत तिवारी से मिलने जेल पहुंचा था। इस मामले को लेकर मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखूंगा।

इधर, सूर्यकांत तिवारी ने भी ACB चीफ अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि, एसीबी चीफ ने जेल अधीक्षक के चैंबर में बुलाकर धमकाया और दबाव बनाया कि, सौम्या चौरसिया के जरिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पैसा देने की बात कबूल करूं। उसके इस आरोप के बाद भूपेश बघेल सेंट्रल जेल पहुंचे।

इस बीच कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से उनके वकील फैजल रिजवी ने मुलाकात की। रिजवी ने आरोप लगाया कि जेल में सूर्यकांत तिवारी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल अब प्रताड़ना का केंद्र बन गया है।