• 13/07/2024

रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का कोयला कारोबारी पर अटैक, शूटरों ने बरसाई गोलियां

रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का कोयला कारोबारी पर अटैक, शूटरों ने बरसाई गोलियां

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कोयला कारोबारी पर हमला हुआ है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर शूटरों ने फायरिंग की है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का हाथ है।

घटना शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास की है। तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल का ऑफिस है। बाइक में सवार दो युवक ऑफिस के बाहर पहुंचे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। शूटरों ने दो गोलियां चलाई। एक गोली हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई।

दोनों शूटर अपने चेहरे को मास्क से ढंके हुए थे। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग के बाद दोनों शूटर मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि कारोबारी को डराने के उद्देश्य से ही दफ्तर के बाहर फायरिंग की गई है। घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है। पुलिस को इस पूरी वारदात के पीछे अमन सिंह और बिश्नोई गैंग के हाथ होने का शक है।

आपको बता दें दो महीने पहले रायपुर पुलिस और एसआईटी ने 3 शूटरों को वारदात अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इन शूटरों को बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी दी गई थी। उस वक्त इन शूटरों के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह का नाम सामने आया था। अमन सिंह गैंग झारखंड में कोयला और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करने वाले कारोबारियों से लेव्ही वसूल करता है। लेव्ही देने से इंकार करने पर ये शूटर उसकी हत्या कर देते हैं।