• 01/10/2024

बाघ, भालू, और गुलदार जैसे हमले के बीच ततैया बनी लोगों के लिए बड़ी चुनौती! अब तक हो चुकी इतने लोगों की मौत..

बाघ, भालू, और गुलदार जैसे हमले के बीच ततैया बनी लोगों के लिए बड़ी चुनौती! अब तक हो चुकी इतने लोगों की मौत..

Follow us on Google News

गुलदार बाघ और भालू जैसे वन्य जीवों के हमले के बीच ततैया ने लोगों के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। उत्तराखंड में ततैया के हमले में 7 दिन के भीतर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वन विभाग के मुताबिक इन हमलों में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। और कई लोग घायल हो गए।

ततैया के हमले से मौत की खबरों ने सब कुछ चौंका दिया है। आपको बता दें कि हाल में ही टिहरी जिले के गांव तुनेता निवासी पिता पुत्र पर ततैया के झूण्ड ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान पिता पुत्र जंगल में गाय चराने गए थे। जहां हमले में दोनों की मौत हो गई। ततैया के हमले से मौत की खबर ने पूरे उत्तराखंड को डरा दिया है।

जानकारी के मुताबिक ततैया के हमले की घटना बागेश्वर जिले के टोली गांव में भी घटी जहां अखरोट तोड़ने गए एक व्यक्ति पर ततैया के झूण्ड ने हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एक स्कूल में 20 छात्रों पर ततैया ने हमला किया था। जिस समय हमला हुआ बच्चे स्कूल से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे। हमले से घायल हुए लोगों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था।

आपको बता दें की छोटी सी दिखने वाली ततैया बेहद खतरनाक होती है। जिनमें कई प्रजातियां बेहद जहरीली मानी जाती है। वन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जंगल या ऐसी जगह पर अगर लोग जा रहे हैं तो कोशिश करें कि गहरे रंग के कपड़े ना पहने डार्क कपड़े देखकर ततैया जल्दी हमला करती है।

कई लोग बहुत ज्यादा परफ्यूम लगाकर भी गुजरते हैं उन्हें भी ततैया जल्दी काटने को दौड़ती है। दरअसल ततैया के डंक में टॉक्सिन होता है जो की एक जहर का काम करता है इसके अधिक काटने से ब्लड प्रेशर अचानक नीचे गिर जाता है जिससे व्यक्ति को बचाना मुश्किल होता है।