- 26/06/2024
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी, CBI ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पेशी के दौरान कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तबियत खराब हो गई। केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हो गया है। जिसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में बैठाकर चाय और बिस्किट दिया गया।
केजरीवा ल को सीबीआई ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया। इससे पहले ईडी ने उन्हें 21 मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। इससे पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।