• 26/06/2024

लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पहली बार वोटिंग से हुआ स्पीकर का चुनाव

लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पहली बार वोटिंग से हुआ स्पीकर का चुनाव

Follow us on Google News

लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर देश में चौथी बार लोकसभा स्पीकर पद (Lok Sabha Speaker Election) का चुनाव होने वाला है। स्पीकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था, जिनको सदन मे वोटिंग के बाद उन्हें लोकसभा स्पीकर का पद ग्रहण किया है।

बता दें कि इंडिया गठबंधन ने कोडिकुन्निल सुरेश को लोकसभा स्पीकर के पद का उम्मीदवार बनाया था।मगर स्पीकर पद से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के रुख ने कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन को असमंजस में डाल दिया है।

दरअसल, टीएमसी का कहना है कि इसको लेकर किसी ने उनसे नहीं पूछा है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्पीकर पद की वोटिंग के दौरान टीएमसी के सभी सांसद इसका बहिष्कार करके सदन से बाहर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, इनपुट पर मिली जानकारी; दो आतंकियों को किया ढेर

सूत्रों ने बताया कि हमारे सांसदों की संख्या और एनडीए के सांसदों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव ने 25 जून की शाम  के दौरान एक सुझाव दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि स्पीकर के चुनाव को लेकर मतदान नहीं होना चाहिए।इस बैठक में बैठे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी शामिल हुए थे, जिन्होंने समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव के इस विचार से सहमति जताई।

एनडीए की ओर से 18वीं लोकसभा स्पीकर के अध्यक्ष को लेकर ओम बिरला का नाम आगे किया गया था। वह 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। बता दें कि प्रोटर्म अध्यक्ष चुने जाने से पहले इंडिया गठबंधन ने घोषणा की आठ बार के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को प्रोटर्म नियुक्त किया जाना चाहिए था, क्योंकि वह लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद हैं।