• 15/09/2024

ताजमहल में टपकते पानी के वीडियो पर असमुद्दीन ओवैसी ने ASI पर कसा तंज, यह 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने और पीएचडी के लिए आवेदन करने जैसा है!

ताजमहल में टपकते पानी के वीडियो पर असमुद्दीन ओवैसी ने ASI पर कसा तंज, यह 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने और पीएचडी के लिए आवेदन करने जैसा है!

Follow us on Google News

ताजमहल के गुंबद से पानी टपकने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद कई लोगों ने ASI को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। इस लिस्ट में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ चुका है। असदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल की मुख्य गुंबद से पानी के रिसाव के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने विश्व धरोहर स्मारक की सुरक्षा में कथित विफलता के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को दोषी ठहराया। ओवैसी ने कहा- वक्फ स्मारकों को उसके अधीन कर दिया जाना चाहिए, ताकि वह उनका रखरखाव कर सके। यह 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने और पीएचडी के लिए आवेदन करने जैसा है!

ताजमहल की मुख्य गुंबद से पानी के रिसाव होने के लिए ASI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगरा में लगातार हो रही बारिश को कारण बताया और मुख्य छत को किसी भी तरह के संरचनात्मक नुकसान की संभावना से इनकार किया।

ताजमहल के मुख्य मकबरे में पानी टपकने के लिए भी विभाग यही संभावना जता रहा है कि कलश में इस्तेमाल हुई लोहे की राड में जंग लगने से यह स्थिति हुई है। इनके नमी व आक्सीजन के संपर्क में आने से जंग लगने पर पत्थर चटक रहे हैं।