• 14/07/2024

कुकी उग्रवादियों का CRPF जवानों पर हमला, कई घंटे चली फायरिंग में तीन जवान घायल, एक की मौत

कुकी उग्रवादियों का CRPF जवानों पर हमला, कई घंटे चली फायरिंग में तीन जवान घायल, एक की मौत

Follow us on Google News

मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की टीम पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आई है।

 

सूत्रों के मुताबिक, जिरिबाम के मोंगबंग गांव में सुरक्षा बलों पर हमला किया गया।बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम इलाके के एक गांव में जा रही थी।इस दौरान सशस्त्र उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया।दावा किया जा रहा है कि हमले में सीआरपीएफ तीन जवान और मणिपुर पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं।

 

मणिपुर में एक साल से अधिक समय से हिंसा का दौर जारी है। पिछले साल मई से राज्य में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है। जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं और 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।बीते कुछ हफ्तों में जिरिबाम में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।यहां आदिवासियों और मैतेई के बीच संघर्ष बढ़ गया

है।