- 23/11/2022
Health Tips: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से बचें, पड़ सकता है दिल का दौरा, स्वस्थ्य रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स…


सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है और ठंड भी बढ़ने लगी है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सर्दियों में हल्के गुनगुने पानी से नहाना चाहिए. ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए, क्योंकि सर्दियों में ठंड की वजह से दिल के दौरे या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें: Health Tips: ठंड में इस चाय का करें सेवन, बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक क्षमता, मिलेंगे कई गुणकारी लाभ…
सर्दियों में अधिकतर लोग ठंडे पानी से ही नहाते हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट ठंडे पानी से नहाने की सलाह नहीं देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ठंडे पानी से नहाने से शरीर शॉक में आ जाता है, जिससे त्वचा में रक्त कड़िकाएं सिकुड़ जाती हैं और रक्त प्रवाह धीमा पड़ जाता है. ऐसे में दिल के दौरे या स्ट्रोक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप रात की खांसी से हैं परेशान..? अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं बेहतर नींद
सर्दियों में अपनाएं कुछ ये टिप्स…
सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से बचें, हमेशा गुनगुने या गर्म पानी से ही नहाएं.
सर्दियों में खुद को गर्म रखें, ऐसे में आप कपड़े या फिर खुद को अच्छे तरीके से ढक कर रखें.
रोज़ाना कम से कम 30 मिनट निकालें और वर्कआउट करें. रोज़ाना एक्सरसाइज़ करने से शरीर गर्म रहता है और आप फिट रहते हैं.
सर्दियों में खुल को स्वस्थ्य रखने के लिए हेल्दी डाइट लें. ताज़ा फल और सब्ज़ियों का खूब सेवन करें. फ्राई, प्रोसेस्ड खाने से परहेज रहें.
शराब और स्मोकिंग से दूर रहें. शराब पीते समय ध्यान रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा न पीएं. स्मोकिंग से भी दिल की समस्याएं बढ़ती हैं. इसलिए स्मोकिंग भी अधिक करने से बचें.
इसे भी पढ़ें: Job News: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 48 हजार से शुरू होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन