• 14/07/2022

भारत में मंकीपॉक्स की एंट्री, इस राज्य में मिला पहला केस, संपर्क में आए लोगों में भी फैलने का खतरा

भारत में मंकीपॉक्स की एंट्री, इस राज्य में मिला पहला केस, संपर्क में आए लोगों में भी फैलने का खतरा

Follow us on Google News

विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में लेने के बाद अब मंकीपॉक्स की भारत में एंट्री हो गई है। भारत के केरल में मंकीपॉक्स के पहले मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिस मरीज में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है वह 12 जुलाई को UAE से कोल्लम लौटा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के मुताबिक मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है।

केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वह विदेश में एक मरीज के संपर्क में था। मरीज की हालत अभी स्थिर है। उसके संपर्क में आए लोगों की डिटेल निकाली गई है। उन्होंने बताया कि पहला मरीज मिलने के बाद केरल सरकार ने इस बीमारी को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

इसे भी पढ़ें : सुष्मिता सेन इस बिजनेसमैन से करने जा रही हैं शादी, ट्विटर में भगोड़े कारोबारी ने बताया अभिनेत्री को ‘बेटर हॉफ’, देखिये तस्वीरें

मरीज मिलने की पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ने एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम को राज्य भेजा है। ये टीम केरल के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी।

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के मंसूबों को जवानों ने ऐसे किया नाकाम, पढ़िए पूरी खबर

वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को मंकीपॉक्स के लिए बनी गाइडलाइन का पालन करने के लिए खत लिखा है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 50 देशों में 1 जनवरी से लेकर 22 जून तक मंकीपॉक्स के 3,413 मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की इस बीमारी से मौत हुई है।

आपको बता दें मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है। इसके लक्षण चेचक की तरह ही नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें : अलर्ट : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

इसे भी पढ़ें : ये है राजधानी की पुलिसिंग, VVIP विधायक कॉलोनी में पूर्व गृहमंत्री का भी घर नहीं रहा सुरक्षित