• 09/09/2022

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश

Follow us on Google News

गर्मी और उमस के कारण क्या छोटे क्या बड़े सभी परेशान हैं. रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से उमस भी काफी है. आज मौसम वैसे तो सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन आंधी पानी की भी संभावनाएं बताई जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र के कई जिलों में आज से रविवार तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र में शुक्रवार तक हल्की बारिश होगी, हालांकि पुणे और सतारा जैसे जिलों में सप्ताहांत में इसके जोर पकड़ने की संभावना है.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, मराठवाड़ा तथा विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, माहे, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और तेलंगाना में आज तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में भी अच्छी बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर में झमाझम बारिश हो सकती है. निम्न दाब के एक क्षेत्र के बनने से प्रदेश के अन्य भागों में भी बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है. एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कल प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 8 सितम्बर तक प्रदेश में औसतन एक हजार 68 मिमी बारिश हो चुकी है. 10 साल के सामान्य औसत बरसात 999.5 मिमी से 7 फीसदी ज्यादा है. दक्षिण के बीजापुर जिले में 82% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं उत्तर के सरगुजा जिले में 51% कम पानी गिरा है. बलरामपुर, कोरिया, जशपुर और बेमेतरा जिले भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं रायपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, दुर्ग और कांकेर जैसे जिलों में सामान्य बरसात हुई है.