• 14/03/2024

भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, अश्लील कंटेंट वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन

भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, अश्लील कंटेंट वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन

Follow us on Google News

दिल्ली: भारत सरकार ने बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे ऐप्स और वेबसाइट बंद कर दी हैं, जो अश्लील और गलत चीजें दिखाती थीं. इनमें 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप और उनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट शामिल हैं.

ये सभी ऐप, OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहे थे. इससे पहले इन OTT ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद इनके कंटेंट में किसी तरह का सुधार नहीं पाया गया. 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में यह फैसला ले लिया गया था. हालांकि इन ऐप्स की लिस्ट आज जारी की गई हैं. जिनमें ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, एक्स प्राइम जैसे एप शामिल है.

क्यों लगाया गया बैन ?

  • इंटरमीडियरी गाइडलाइंस के तहत होती है कंटेंट की निगरानी
  • डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स, 2021 का पालन जरूरी
  • कंटेंट का क्लासिफिकेशन, ऐज रेटिंग और सेल्फ रेगुलेशन जरूरी
  • कई जगह महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया
  • विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स
  • बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे प्लेटफॉर्म्स
  • पारिवारिक रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया गया