• 15/05/2025

भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, 2 साल से फर्जी आधार और पहचान के साथ रह रही थी, 8 साल पहले अवैध रूप से की थी घुसपैठ, मकान मालिक भी पकड़ाया

भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, 2 साल से फर्जी आधार और पहचान के साथ रह रही थी, 8 साल पहले अवैध रूप से की थी घुसपैठ, मकान मालिक भी पकड़ाया

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बुधवार को अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने महिला को बिना वेरिफेकेशन किराए से मकान देने वाले मकान मालिक सूरज साव को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दोनों  के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित STF को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला सूरज साव के मकान में किराए पर रह रही है। जांच में खुलासा हुआ कि महिला का असली नाम पन्ना बीबी है, जो अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से भिलाई में रह रही थी। उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था।

अवैध रूप से कैसे पहुंची?

पूछताछ में पन्ना बीबी ने बताया कि उसने 8 साल पहले फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिए बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया। वह 5 साल तक कोलकाता के सोनागाछी में रही, फिर एक साल दिल्ली में बिताने के बाद अपनी सहेली पूजा के साथ भिलाई पहुंची। पिछले 2 साल से वह सूरज साव के मकान में रह रही थी।

पन्ना बीबी घरों में काम करके कमाए पैसे कोलकाता में अपने परिचित के जरिए बांग्लादेश में अपने परिवार को भेजती थी।

पुलिस ने पन्ना बीबी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023, विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत मामला दर्ज किया। मकान मालिक सूरज साव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस यह जांच करेगी कि पन्ना बीबी भारत कैसे पहुंची, फर्जी आधार कार्ड किसने बनाया, और इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसके लिए संबंधित एजेंसियों को पत्र लिखा जाएगा।