• 21/03/2024

2 दिन में निपटा लें बैंक के काम, इसके बाद नहीं मिलेगा मौका, जानिए वजह?

2 दिन में निपटा लें बैंक के काम, इसके बाद नहीं मिलेगा मौका, जानिए वजह?

21 मार्च के बाद अब बैंक सिर्फ 2 दिन ही खुलेंगे, क्योंकि कुछ दिन में होली का त्योहार शुरू हो जाएगा और फाइनेंशियल कामों को निपटाने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है तो ऐसे में आपको अपने सभी काम इसी हफ्ते निपटाने पड़ेंगे.

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो परेशानी हो सकती है. इस बार होली पर लगातार 6 दिन बैंक बंद (bank holiday) रहेंगे. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई लिस्ट से यह जानकारी मिली है. होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. इस मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

  • 22 मार्च: बिहार दिवस, पटना में बंद
  • 23 मार्च: शनिवार
  • 24 मार्च: रविवार
  • 25 मार्च: होली
  • 26 मार्च: कई जगहों पर होली
  • 29 मार्च: शुक्रवार- गुड फ्राइडे
  • 30 मार्च : चौथा शनिवार
  • 31 मार्च : रविवार