- 31/07/2022
अगस्त में 18 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, इन तिथियों से पहले निपटा लें काम
द तथ्य डेस्क। यदि बैंक से संबंधित कोई काम है तो इसे जल्द निपटा लें, क्योंकि त्योहारी सीजन अगस्त माह में करीब 18 दिनों तक बैंकिंग कामकाज अवकाश के चलते बंद रहेगा। अगस्त में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बेहतर है कि बैंकिंग कामकाज जल्द से जल्द निपटा लिया जाए।
इसे भी पढ़ें : एनआईए की बड़ी कार्रवाई: देवबंद के मदरसे से एक छात्र को लिया हिरासत में, आतंकी संगठन से कनेक्शन का है आरोप
कल सोमवार से अगस्त माह शुरू हो रहा है, अगस्त माह में करीब 18 दिनों तक बैंक में विभिन्न दिवसों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही इस माह में आने वाले त्योहारों के चलते भी बैंकों में अवकाश रहेगा। अगस्त माह के दौरान रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार है। इन त्योहारों में बैंक का कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा।
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता के बेटे ने चलाई गोली और हो गई एक मासूम की मौत
अगस्त माह में बैंक अवकाश:
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त माह के लिए बैंको अवकाश घोषित किया है इसमें-
1 अगस्त द्रुपका शे.जी सिक्किम में बैंक बंद
7 अगस्त पहला रविवार साप्ताहिक अवकाश
8 अगस्त मुहर्रम जम्मू.कश्मीर में बैंक बंद
9 अगस्त मुहर्रम अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद
11 अगस्त रक्षाबंधन सभी जगह अवकाश
12 अगस्तः रक्षाबंधन कानपुर, लखनऊ बैंक बंद
13 अगस्त दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
14 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त पारसी नववर्ष,मुंबई, नागपुर में बैंक बंद
18 अगस्त जन्माष्टमी सभी जगह अवकाश
19 अगस्त जन्माष्टमी श्रवण वाद कृष्ण जयंती, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी हैदराबाद
21 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्तः चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
28 अगस्त रविवार ;साप्ताहिक अवकाश
29 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव तिथि ;गुवाहाटी,
31 अगस्त गणेश चतुर्थी गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक में बैंक बंद रहेगा।
इसे भी पढ़ें : द.पू.म.रे की 28 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन फिर हुई रद्द