• 14/11/2024

ACB: रिश्वतखोर SDM घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB का घूसखोर अफसर के घर पर छापा, 1 जवान भी गिरफ्तार

ACB: रिश्वतखोर SDM घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB का घूसखोर अफसर के घर पर छापा, 1 जवान भी गिरफ्तार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक रिश्वतखोर एसडीएम (SDM) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एसडीएम एक दिव्यांग युवक से NOC के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।

जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के देवकर तहसील के ग्राम भटगांव में रहने वाले दिव्यांग युवक तुकाराम ने रायपुर एसीबी से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि नगर पंचायत परपोड़ी में उसकी मां के नाम पर स्थित जमीन के डायवर्सन के लिए एसडीएम कार्यालय साजा में आवेदन किया था। साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने इस कार्य के एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी।

एसीबी ने शिकायत की तस्दीक की। शिकायत सही पाने के बाद एसीबी ने ट्रैप आयोजित किया। एसडीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत पर सहमत हो गया। एडवांस के तौर पर प्रार्थी ने उसे 10 हजार रुपये दे दिए। बाकी के 10 हजार रुपये उसने अपने सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह के माध्यम से लिया। जिस पर एसीबी की टीम ने दबिश देकर एसडीएम टेकराम माहेश्वरी और नगर सैनिक गौकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही एसीबी की टीम ने दोनों को अपनी कस्टडी में लेने के बाद उनके घरों में दबिश दी है। जहां तलाशी अभियान जारी है।