- 14/06/2022
भूपेश बघेल और विकास उपाध्याय दिल्ली में गिरफ्तार, सीएम ने ट्वीट कर कहा- हम सब याद रखेंगे
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में आज दूसरे दिन भी मंगलवार को पूछताछ के लिए राहुल गांधी जांच एजेंसी ईडी के दफ्तर पहुंचे। राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में आज भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विकास उपाध्याय सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भूपेश बघेल सहित अऩ्य नेता कांग्रेस हेडक्वार्टर से ईडी के दफ्तर के घेराव के लिए पैदल मार्च किए लेकिन बीच रास्ते में ही सभी को पुलिस ने रोक लिया। विरोध स्वरूप सभी नेता सड़क पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को भी भूपेश बघेल को पुलिस ने हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। अपनी गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हम सब याद रखेंगे।
हम सब याद रखेंगे. pic.twitter.com/i5N3y70B4n
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2022
उधर 24 अकबर रोड से केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, रंजीत रंजन के साथ ही राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ से विधायक विकास उपाध्याय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बादरपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
आपको बता दें राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को तकरीबन 9 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। उन्हें दूसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। राहुल गांधी से आज भी ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित किसी भी राज्य में न तो उनके नेताओं और न ही उनके समर्थक दलों पर ही केस दर्ज हुए हैं। बीजेपी सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। जब किसी नेता पर छापा पड़ता है तो कहा जाता है कि बड़ा मामला है लेकिन जैसे ही वह बीजेपी में शामिल होता है वैसे ही मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। कश्मीर से लेकर केरल तक सभी विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में रची गई थी भारत में हिंसा फैलाने की साजिश, पैगंबर विवाद पर रिपोर्ट में दावा