• 17/03/2024

महादेव एप केस में मुश्किल में भूपेश बघेल, बोले- ये राजनीतिक FIR..मेरा नाम जबरन डाला गया

महादेव एप केस में मुश्किल में भूपेश बघेल, बोले- ये राजनीतिक FIR..मेरा नाम जबरन डाला गया

Follow us on Google News

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं. इस पर सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, छत्तीसगढ़ में महादेव एप पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है. एप कहीं और से संचालित होता है. आरोपी को विदेश से भारत में लाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है.

भूपेश बघेल ने कहा कि- FIR की कॉपी में मेरा नाम नहीं है. ये राजनीतिक FIR है, जबरन मेरा नाम डाला गया है. मोदी की गारंटी और साय के सुशासन में महादेव चल रहा है.

बता दें कि भूपेश बघेल के अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 लोगों का नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है और इस FIR के बाद बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

क्या है पूरा मामला ?

ED करीब एक साल से महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि इसमें छत्तीसगढ़ के उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का पता चला है. ऐप के दो मुख्य प्रमोटर भी छत्तीसगढ़ से ही हैं. ED के अनुसार, इस मामले में करीब 6,000 करोड़ रुपए की आय आंकी गई है.