- 14/09/2024
हिंदी दिवस पर CM साय का बड़ा ऐलान, MBBS की पढ़ाई अब हिंदी में होगी
हिन्दी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेशवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। सीएम साय ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में अब MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी।
मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है जहां MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। सीएम विष्णुदेव साय ने इस बात का भी ऐलान किया है कि राज्य में पूरी तरह से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है।
सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री जी के मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है। हम अपनी शिक्षा नीति को हर स्तर पर पुरानी मैकाले की साम्राज्यवादी शिक्षा व्यवस्था से अलग कर रहे हैं। हमने छत्तीसगढ़ में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू कर दिया है।
राज्य सरकार के फैसले से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अध्ययन में लाभ होगा। अंग्रेजी में चिकित्सा शिक्षा की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हिंदी माध्यम से वे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। इससे प्रदेश में अधिक संख्या में चिकित्सक तैयार करने में हमें मदद मिलेगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देशन में छात्रों को हिंदी माध्यम में जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संबंध में आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूरी की जाएगी।