- 08/08/2024
आत्मानंद स्कूल के बिगड़े हालात, ना ही सफाई, ना पानी, अभिभावकों ने प्रशासन से लगाई गुहार
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बच्चों के पैरेंट्स SDM कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले को लेकर लिखित ज्ञापन दिया है।अभिवावको ने बताया कि स्कूल में अव्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया है। जल्द से जल्द इस और सकारात्मक पहल करने की गुहार लगाई है।
पूरा मामला डोंगरगढ़ शहर के स्थानीय आत्मानंद स्कूल से जुड़ा है जहां आज बड़ी संख्या में स्कूल में अध्यनरत बच्चों के अभिभावको ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंच कर स्कूल में फैली तमाम अव्यवस्थाओं के कारण बच्चों की लगातार खराब होती सेहत को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
अभिवावकों की माने तो स्कूल के शौचालय में गंदगी पसरा रहता है और रोजाना सफाई नही होती है जिसके चलते बच्चों को बार-बार यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत हो रही है। वही स्कूल में पीने के पानी की भी समस्या है जिससे बच्चे स्कूल में खाना नही खाते जिसको लेकर कई बार अभिभावकों द्वारा पेरेंट्स मीटिंग में शिकायत भी की गई परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इसकी शिकायत डोंगरगढ़ एसडीएम को की है । वही जब पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने पूरे मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। एसडीएम मनोज मरकाम ने बताया कि आज उन्हें इस संबंध ज्ञापन मिला है जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ को आदेशित किया गया है की स्कूल में साफ सफाई कराई जाए।