- 10/03/2025
Big Breaking: पूर्व CM भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ED का छापा, 14 ठिकानों पर इनके यहां चल रही कार्रवाई


छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। ईडी की यह कार्रवाई बघेल और उनके बेटे से जुड़े 14 स्थानों पर चल रही है।
पुलिस और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों के साथ ईडी के अधिकारी सोमवार सुबह-सुबह भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित पदुम नगर पहुंची। इसके साथ ही ईडी ने कांग्रेस से जुड़े जमीन दलाल मनोज राजपूत, बिल्डर अजय चौहान, चरोदा में संदीप सिंह और अभिषेक ठाकुर, सहेली ज्वेलर्स और दो राइस मिलर्स के यहां भी दबिश दी है। ईडी की टीम ने इन सभी ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला। इसके साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है।
माना जा रहा है कि बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई शराब घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी हो सकती है। चूंकि इन सभी घोटालों से जुड़े हुए आरोपियों में कई तत्काली सीएम भूपेश बघेल के सीएम सचिवालय से जुड़े हुए हैं और नजदीकी लोगों में से है। लिहाजा माना जा रहा है कि इनमें से किसी मामले को लेकर ही ईडी ने यह कार्रवाई की है।
ईडी की इस छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम के आवास के सामने पहुंच गए और जांच एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छापे के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय के द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा गया है, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025