- 02/03/2024
Big Breaking: BJP के सभी 195 उम्मीदवारों की देखिए सूची, किसे कहां से मिली टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में मौजूदा कई सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल है।
बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें 34 मंत्रियों को भी टिकट दी गई है। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी पहली लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को मिली टिकट
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को भी टिकट दिया है। 47 युवा उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। जो 195 उम्मीदवार घोषित किया गया है उनमें 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी को टिकट दिया गया है।
इन राज्यों में उतारे प्रत्याशी
पार्टी की ओर से पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 80 में से 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, गुजरात की 15, झारखंड की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3 सीट के अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीटों पर भी नामों का ऐलान किया है।