- 15/04/2023
Big Breaking: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, ऐसे हुई पूरी वारदात देखिए Video
गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को प्रयागराज में मेडिकल चेकरअप के लिए कॉल्विन अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक अहमद और अशरफ दोनों पुलिस कस्टडी में कड़ी सुरक्षा घेरे में थे।
पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ जब मीडिया कर्मियों से कैमरे के सामने बात कर रहे थे। उसी दौरान 3 लोग आए और अतीक और अशरफ पर करीब आकर गोली मार दी। आप वीडियो में देख सकते हैं अतीक अहमद पुलिस के घेरे में मीडिया के सवालों का जब जवाब दे रहा होता है उसी दौरान तीन लोग वहां तुरंत पहुंच जाते हैं और अतीक अहमद के सिर पर रिवाल्वर सटाकर गोली मार देते हैं। अतीक के गिरते ही आरोपी उसके भाई अशरफ पर भी गोलिया चला देते हैं। दोनों के गिरने के बाद तीनों आरोपियों ने वहीं सरेंडर कर दिया। हत्या की रोंगटे खड़ी कर देने वाली ये तस्वीरें वहां मौजूद मीडिया के कैमरे में कैद हो गई।
Live murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त 3 लोगों ने गोली मार दी।।आरोपियों ने सरेंडर किया। pic.twitter.com/XZK69MAlj3
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) April 15, 2023