- 09/09/2024
एक और बड़ी साजिश हुई नाकाम! ड्राइवर की सूझबूझ से कालिंदी एक्सप्रेस में हादसे पर लगा ब्रेक, घटनास्थल पर मिला संदिग्ध सामान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी साजिश सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर भरा एलपीजी सिलेंडर रखकर ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश रची गई थी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेन जब सिलेंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसको देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। और बड़े हादसे को टाल दिया गया।
पुलिस और रेलवे के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है। उसमें बारूद और माचिस रखा हुआ था। घटना के बाद ट्रेन करीब 25 मिनट वहीं खड़ी रही। कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी। इस हादसे में 22 बोगियां पलट गई थीं।