• 12/10/2022

Modi Cabinet Decision: मोदी सरकार का दिवाली पर बड़ा तोहफा, रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान, सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

Modi Cabinet Decision: मोदी सरकार का दिवाली पर बड़ा तोहफा, रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान, सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

Follow us on Google News

मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया है. मोदी कैबिनेट ने कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है. साथ ही कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है.

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेल विभाग के 11,27,000 कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपए का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपए होगी.

वहीं कैबिनेट ने तेल वितरण कंपनियों को 22000 करोड़ रुपए का वन टाइम ग्रांट दिया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में LPG के दाम बढ़ने के बावजूद LPG के दाम घरेलू बाज़ार में उसी अनुपात में नहीं बढ़ाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का वन टाइम ग्रांट दिया गया है, ताकि आम लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ न पड़े.