• 12/10/2022

ED Raid पर सियासत : रमन सिंह के बयान पर भड़के CM भूपेश बघेल, कहा – कानूनी कार्रवाई करूंगा

ED Raid पर सियासत : रमन सिंह के बयान पर भड़के CM भूपेश बघेल, कहा – कानूनी कार्रवाई करूंगा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने उन्हें सोनिया गांधी का एटीएम कहा है और कोयले में प्रति टन 25 रुपये की कमीशन लेने का आरोप लगाया है। इसे वे प्रमाणित करें अन्यथा सार्वजनिक रुप से माफी मांगें। बघेल ने कहा कि वो कुछ भी अनाप शनाप आरोप लगा देंगे क्या? मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

भूपेश बघेल ने कहा कि, वो इनकी खीझ हैं डर रहे हैं। अधिकारियों को डरा रहे हैं इसका मतलब है कि वे खुद डरे हुए हैं। उनको जमीनी हकीकत पता है। वे फेयर तरीके से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी हालत जितनी थी उतनी भी नहीं रहने वाली है। इस कारण से वे अपनी खीझ अधिकारियों पर उतार रहे हैं। 15 साल तक वही अधिकारी अच्छे थे। अब सरकार में नहीं हैं तो अधिकारी खराब हो गए। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। सरकार के प्रति उनका उत्तरदायित्व है उनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसपर कार्रवाई कर रहे हैं। उनको धमकाना चमकाना बंद करे।

उन्होंने आगे कहा कि, वो प्रमाणित करें एटीएम बोले हैं। प्रमाणित करें कि 25 रुपये टन कोयला में ले रहे हैं। अन्यथा सार्वजनिक रुप से माफी मांगे। कुछ भी अनाप शनाप आरोप लगा देंगे क्या ? हमारी सरकार ने जितने भी कोलवाशरी हैं सब के खिलाफ कार्रवाई की है। सभी जगहों में छापा मारा है। रमन सिंह बताएं कि 15 साल के शासनकाल में कितनी जगह कार्रवाई किए हैं। वैसे भी कोयला तो सेंट्रल गवर्नमेंट का है। राज्य सरकार की इसमें क्या भूमिका है। खदान केंद्र आवंटित करती है। यहां 58 खदानों में से 52 तो एसईसीएल का है, भारत सरकार का है। प्राइवेट सब तो बंद ही हो गये थे अब तो दो-चार शुरू हुए हैं। ट्रांसपोर्टिंग के मामले में स्थिति यह है कि पैसेंजर ट्रेन बंद कर रखे हैं। महीनों से लोगों को परेशानी हो रही है। सैकड़ों ट्रेनें बंद कर दी है। उसके बारे में रमन सिंह क्यों नहीं पूछ रहे हैं। उसके बारे में बोलें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। पैसेंजर ट्रेनें क्यों बंद है। यहां के उद्योंगों को कोयला क्यों नहीं मिल रहा है। इस बारे में वो मौन हैं।

रमन सिंह ने यह कहा था

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर रमन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। जिसमें उन्होंने छापे को लेकर कहा था कि छत्तीसगढ शर्मशार हुआ है। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि 40-40 अधिकारियों के घरों में ईडी छापा मारेगी। मैं साल भर से बोल रहा हूं भूपेश बघेल और कांग्रेस सोनिया गांधी के एटीएम बने हुए हैं। फिर से दोहरा रहा हूं कि भूपेश बघेल, सोनिया गांधी का एटीएम है। कोयले के ऊपर 25 रुपया प्रति टन की अवैध वसूली हो रही है। कोरबा के पान ठेले वाले से लेकर कलेक्टर तक जानते हैं कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में मंगलवार को ईडी की टीम ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों, कई आईएएस अफसरों और व्यापारियों के यहां छापा मारा था। दर्जन भर स्थानों में ईडी की रेड अभी भी जारी है।