• 19/02/2023

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से महंगाई भत्ते में होने जा रहा है बड़ा इजाफा, जानिए बेसिक सैलरी पर कितना होगा फायदा, ऐसे करें केलकुलेशन 

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से महंगाई भत्ते में होने जा रहा है बड़ा इजाफा, जानिए बेसिक सैलरी पर कितना होगा फायदा, ऐसे करें केलकुलेशन 

Follow us on Google News

7the Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में जनवरी 2023 से बढ़ोत्तरी होने वाली है। जिसके बाद उनकी सेलरी में बड़ा इजाफो होगा। जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ता (DA) में 4 फीसदी का इजाफा तय है। इसकी मंजूरी 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचार‍ी और पेंशनर्स को मार्च की सैलरी में एर‍ियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता भी दे द‍िया जाएगा। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है।

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है। अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था। वहीं स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।

90,720 रुपए मिलेगा DA

महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने के बाद DA 42 प्रतिशत हो जाएगा। अब न्यूनतम 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 90,720 रुपए होगा। वहीं सैलरी में हर महीने 720 रुपए और सालाना 8640 रुपए इजाफा होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

आपको बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा।