• 19/02/2023

महंगे शौक ने पहुंचाया हवालात, महिला और दो नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार, गैंग बनाकर करते थे ये काम

महंगे शौक ने पहुंचाया हवालात, महिला और दो नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार, गैंग बनाकर करते थे ये काम

Follow us on Google News

महंगे शौक पूरा करने के चक्कर ने दो नाबालिग औऱ एक महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। यहां पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में 1 महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कि दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 26 लाख से ज्यादा के सोना-चांदी के जेवरात सहित नगदी बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को सकरी थाना क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी वैष्णवी विहार में रहने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग के रिटायर आयुक्त मोहन लाल देशलहरे पारिवारिक कार्य से घर पर ताला लगाकर कवर्धा गए थे। रात में जब वे घर लौटे तो घर के दरवाजे को टंगिया से काटकर चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित 10 लाख से ज्यादा के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया था।

चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर फुटेज इकट्ठा किया। इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्धों से भी पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए कुछ लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसमें नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने नाबालिगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नाबालिग ने चोरी के गहने जेवर सब अपने मां के पास छिपाकर रखा था

गैंग का सरगना 19 वर्षीय विरेन्द्र साहू नाम का युवक है। उसके अलावा गैंग में मदन यादव उम्र 19 वर्ष, रीशु घोरे उम्र 36 वर्ष, किशन सोनी उम्र 36 वर्ष, हसन मलिक उम्र 30 वर्ष, सरिता यादव उम्र 35 वर्ष के अलावा 2 नाबालिगों को भी गैंग में शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपियों ने सकरी थाना के अलावा, सिविल लाइन और तारबाहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों के पास से पुलिस  ने 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के जेवरात, 05 नग स्मार्ट फोन, 01 नग एल.ई.डी. टी.वी, 02 नग स्कुटी व नगदी रकम 24100 रुपये बरामद किया है। बरामद किए गए सामान की कीमत 26 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।