• 11/10/2024

गरबा पंडाल में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, भजन के दौरान कह दी ऐसी बात… पढ़िए पूरी खबर

गरबा पंडाल में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, भजन के दौरान कह दी ऐसी बात… पढ़िए पूरी खबर

Follow us on Google News

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक गरबा आयोजन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है कि बंटोगे तो कटोगे लेकिन हरियाणा की जनता ने बता दिया कि वे नहीं बंटेंगे।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी छत्तीसगढ़, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल.. विभिन्न समुदाय के लोगों से करेंगी मुलाकात

आगे उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरे वाले है। इसलिए बहुत जरूरी है को हम सनातन धर्म के साथ चले। गुरुवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कई गरबा आयोजनों में शिरक्त की। उन्होंने यहां भजन गाए। उनके भजन पर युवक-युवतियों ने गरबा भी किया। भजन गाने के दौरान ही विजयवर्गीय ने यह बयान दिया।

इसे भी पढ़ें: BJP पर जमकर बरसे अखिलेश माल्यार्पण को लेकर गरमाई सियासत, हाउस अरेस्ट का आरोप

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा धर्म विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। हमारी पंरपरा, संस्कृति सदियों पुरानी है। उसे कोई मिटा नहीं सकता, लेकिन उसे कमजोर करने की कोशिश होती है। भारत ही विश्व को शांति का मार्ग दिखा सकता है। इसके साथ ही दुर्गा पंडाल में उन्होंने आरती भी की।