- 10/10/2023
शुभमन गिल पर बड़ा अपडेट, प्लेटलेट्स नीचे गिरे, वर्ल्ड कप टीम से भी हो सकते हैं बाहर, टीम सलेक्टर्स की होगी बैठक


भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और शुभमन गिल के फैंस के लिए बुरी खबर है। डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से भी बाहर हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक भारत और अफगानस्तान मैच के बाद टीम सलेक्टर्स की बैठक होगी। जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि शुभमन गिल वर्ल्ड कप की टीम में रहेंगे या नहीं।
दरअसल शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल का प्लेटलेट्स 1 लाख से नीचे गिर गया है। कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका टेस्ट किया गया। शुभमन गिल की हालत को देखते हुए उनका 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में खेलने में संदेह है। ये भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
बताया जा रहा है कि डेंगू के मरीजों को पूरी तरह ठीक होने में तीन सप्ताह का लंबा समय लग सकता है। ऐसे में उनके खेल पाना मुश्किल है। लिहाजा टीम सलेक्टर्स उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में मौका दे सकते हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ को कवर के रुप में टीम में शामिल हो सकते हैं।
शुभमन गिल की टीम में अहमियत इसी से समझ सकते हैं कि वे आईपीएल में 890 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। एशिया कप में शीर्ष पर थे। वहीं पिछली कुछ पारियों में उन्होंने 104, 74, 27, 121, 19, 58 और 67 बनाए।