• 10/10/2023

पाकिस्तानी एंकर को भारत से निकाला गया, World Cup कवर करने पहुंची थी INDIA, लगे हैं ये गंभीर आरोप

पाकिस्तानी एंकर को भारत से निकाला गया, World Cup कवर करने पहुंची थी INDIA, लगे हैं ये गंभीर आरोप

Follow us on Google News

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने आई पाकिस्तानी महिला एंकर को भारत से वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जैनब अब्बास के खिलाफ यह कार्रवाई उनके कुछ पुराने ट्वीट को लेकर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल ने जैनम के पुराने ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उन्हें भारत से निर्वासित कर दिया गया।

पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान और भारत विरोधी बातें पोस्ट की है। उनके पुराने ट्विटर अकाउंट से किए गए कुछ ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें भारत विरोधी बातों के साथ ही हिन्दू देवी देवताओं के अपमानजनक पोस्ट की गई है। साइबर सेल में शिकायत के बाद जैनब ने भारत छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वे दुबई चली गई हैं।

आपको बता दें जैनब अब्बास ने तकरीबन 9 साल पहले अपने पुराने ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट किए थे जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके आपत्तिजनक ट्वीट्स की शिकायत अधिवक्ता विनीत जिंदल ने साइबर सेल में दर्ज कराई है। जिंदल ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस से जैनम के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 506, 121 और धारा 67 आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करने के लिए कहा है।

उधर पाकिस्तान की Samaa tv ने ट्वीट कर जैनब का बचाव किया है। समा टीवी ने ट्वीट कर कहा कि जैनब के ट्वीट कई साल पुराने हैं जिनका वर्तमान में उनके काम से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी उन्हें भारत से निर्वासित कर दिया गया है। फिलहाल जैनब दुबई में हैं।