• 28/05/2025

 Rape: असिस्टेंट कमिश्नर पर रेप का केस दर्ज, शादी का झांसा देकर 7 साल तक किया शोषण, 3 बार ऑबर्शन भी कराया

 Rape: असिस्टेंट कमिश्नर पर रेप का केस दर्ज, शादी का झांसा देकर 7 साल तक किया शोषण, 3 बार ऑबर्शन भी कराया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के खिलाफ गीदम थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि आनंदजी ने शादी का वादा कर 7 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और तीन बार गर्भपात करवाया। यह घटना दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र से जुड़ी है।

महिला की शिकायत

पीड़िता, जो दंतेवाड़ा के गीदम क्षेत्र की निवासी है, शादीशुदा है लेकिन पति के साथ पारिवारिक विवाद के चलते अलग रहती है। उसका तलाक का मामला चल रहा है। महिला ने बताया कि 2018 में दंतेवाड़ा में तैनात सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। आनंदजी, जो स्वयं शादीशुदा हैं, ने शादी का वादा कर 2018 से 2025 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन आनंदजी ने उसका गर्भपात करवाया। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आनंदजी ने इनकार कर दिया। इसके बाद 26 मई 2025 को महिला ने गीदम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर तत्काल FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। आनंदजी के खिलाफ BNS की धारा 64(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आनंदजी का फोन बंद है और वे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

पहले भी विवादों में रहे आनंदजी

बता दें कि मार्च 2025 में ACB और EOW की 13 अधिकारियों की टीम ने आनंदजी सिंह के जगदलपुर स्थित आवास और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में की गई थी।

जांच जारी

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आनंदजी सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।