- 11/08/2025
फिल्मी तरीके से लूट: रायपुर में कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, पुलिस को तलाश इस बाइक की, लिखा था…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने शहर को दहला दिया। पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा रेलवे फाटक के पास बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से तीन बाइक सवार बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना इतनी सुनियोजित थी कि कारोबारी को बदमाशों की भनक तक नहीं लगी।
एक किलोमीटर तक पीछा, सुनसान जगह पर दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने कारोबारी चिराग जैन का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया। जैसे ही उनकी कार कांपा रेलवे फाटक के पास सुनसान इलाके में पहुंची, बदमाशों ने कार को रुकवाया। तीनों बदमाशों ने चेहरा ढका हुआ था और हथियारों के साथ कार में सवार हो गए। उन्होंने कारोबारी को धमकाते हुए कहा, “चुपचाप बैठे रहो, वरना मार देंगे।” इसके बाद बदमाश 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
बिना नंबर प्लेट की बाइक पर “BOSS” लिखा हुआ
जानकारी के मुताबिक, लुटेरे बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे, जिस पर अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। इस खास निशान के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच, बदमाशों की तलाश तेज
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद शहर से बाहर भाग गए हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है।
पुलिस ने कारोबारियों को सलाह दी है कि वे बड़ी रकम के साथ यात्रा करते समय सावधानी बरतें और संभव हो तो सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लें। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पंडरी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है और बदमाशों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।